
सपा नेता एवं सम्भावित प्रत्याशी अनिल दोहरे ने अख़िलेश यादव को बताया दलित समाज का सर्वप्रिय नेता।
सपा नेता एवं सम्भावित प्रत्याशी विधानसभा भरथना अनिल दोहरे ने आज अपने लखना स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में अख़िलेश यादव जी के नाम की लहर चल रही है जिसके सामने कोई नही टिकने वाला, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में दलित समाज अख़िलेश यादव जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का पूरा मन बना चुका है साथ ही दलित समाज इस बार भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेकने का पूरा मन बना चुका है दलित समाज इस बार किसी के बहकाबे में नही आने वाला है वह इतना सक्षम और समझदार है कि स्वयं अपना निर्णय ले सके, जिसके लिए वह इस बार सिर्फ़ साइकिल के निशान पर बटन दबायेगा और समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।