
(1)
विधान सभा भरथना में पिछली बार लोकसभा ,विधान सभा की हार को देखते हुए एक नए स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए जिसकी सर्वसमाज के साथ साथ दोहरे समाज में भी पकड़ हो क्यू की दोहरे समाज विधान सभा में सबसे ज्यादा है और जातिगत आंकड़े देखकर प्रत्याशी उतारा जाए लगातार क्षेत्र में रहकर समाजवादी पार्टी के लिए मेहनत की हो अबकी बार प्रत्याशी को बहुत सोच समझ कर मैदान में उतरना पड़ेगा जिसे हम सब मिलकर जिता सकें और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा सके – गोपाल त्रिपाठी (अंजू) सुनवर्षा
(2)
विधान सभा भरथना में कोई विरोध न हो किसी का जो मेहनत अनिल दोहरे ने की शायद किसी ने नहीं की और उनका विधान सभा क्षेत्र में कोई विरोध अभी तक देखने को नहीं मिला। सबके सुख दुःख में शामिल गरीब परिवारों को निशुल्क पुस्तके भी दी और अगर पार्टी नेतृत्व टिकिट देकर जिम्मेदारी देती तो सर्वसमाज वोट करेगा दोहरे समाज में अच्छी पकड़ रखते और पार्टी का निर्णय सही रहा तो दोहरे समाज का 40से50प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी की झोली में होगा – मुकेश राजपूत नगला जैक
(3)
,विधान सभा भरथना चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताऊ प्रत्याशी को टिकिट देना जिसने सबके सुख दुःख में साथ दिया काम और मेहनत की हो जिससे हम सब और सर्वसमाज का वोट मिल सके और सीट को अच्छे वोटो से जीत सके इसमें सबसे उत्तम उम्मीदवार अनिल दोहरे को माना जा रहा है मार्वल निश्चित रूप से चुनाव में जीत हासिल करेंगे-। महेश पाल निवासी चंदपुरा वाला
(4)
विधान सभा भरथना में समाजवादी पार्टी को ऐसे व्यक्ति को मैदान में लाना चाहिये जिसका क्षेत्र में कोई विरोध न हो और हारे हुए प्रत्याशियों को टिकिट न दिया जाए पार्टी को जातिगत आंकड़ों पर नजर रखते हुए टिकिट दिया जाए जो क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रहा हो सर्व समाज का वोट ले सके वैसे अनिल दोहरे जी लगातार लोगों की मदद की चाहे वो लॉक डाउन हो , बाढ़ हो। मदद में सामने आए और संभव पार्टी के प्रति अपना दायत्व निभा रहे है मैं चाहता हु पार्टी जिताऊ लोगों को हर जगह टिकिट दे _ राजेश यादव नगला बनी लखना
(5)
विधान सभा भरथना में समाजवादी पार्टी उस व्यक्ति को मैदान में लाना चाहिए जिसका क्षेत्र में कोई विरोध न हो किसी भी हारे हुए व्यक्ति को टिकिट न दिया जाए पता चले की हम सब की मेहनत पर पानी फिर जाए ओर पार्टी को फिर से हार का सामना करना पड़े मेरा खुद का मानना है की क्षेत्र में जो मेहनत अनिल दोहरे ने की शायद किसी ने नहीं की और उनका विधान सभा क्षेत्र में कोई विरोध अभी तक देखने को नहीं मिला।
विमल यादव अलियापुरा