चौरी चौरा:भोपा बाजार के नई बाजार रोड पर बीते दिन बुधवार की रात को चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़ कर नगदी समेत बीस हज़ार रुपए के सामान चोरों ने चोरी कर लिया। दुकानदार शाहदाब अहमद ने बताया कि चोरों ने कैश बॉक्स में रखे दस हजार नगदी, सिगरेट, गुटखा सहित बीस हज़ार का सामान चुरा लिया। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर छानबीन कर रही है