रिपोट संजय भारती
तहसील पूरनपुर के गांव उदयपुर खुर्द मे गांव के ही अवनीश कुमार अपने घर जा रहे थे रास्ते में सज्जाद के घर के समीप रहने वाले व्यक्ति सुशील कुमार उर्फ तार बाबू ने अवनीश कुमार को रोककर शराब के नशे में धुत दबंग व्यक्ति ने अवनीश कुमार को जातिसूचक एवं गंदी-गंदी देखकर व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया व्यक्ति ने गांव में भागकर जान बचाई और दबंग व्यक्ति जान से मारने पर उतारू हो गया व्यक्ति ने जान बचाकर कोतबाली पुलिस को दी तहरीर लगाई न्याए की गुहार