∆- प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को मिला 10, 15 और 20 ग्राम का चांदी का सिक्का

चौरीचौरा (गोरखपुर) देश की तरक्की में बेटियों का अहम योगदान है। देश की बेटियां आज परुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज दर्ज करा रही हैं। बेटियां शिक्षित होंगी तो एक परिवार शिक्षित होगा और समाज शिक्षित होगा। देश और समाज की तरक्की में बेटियों का अहम योगदान है। जिसे सरकार भी बढ़ावा दे रही है।
उक्त बातें पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय ने बरही स्थित ब्राइट ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर पर अश्वनी सर्राफ संदीप ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अश्वनी मोदनवाल द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा मिशन शक्ति जैसा कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि बेटियों को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो बेटियां अपना स्थान नहीं बना सकीं वह आत्ममंथन करें और आगे बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली प्रिय गुप्ता और शिखा तिवारी को 20 ग्राम, द्वितीय स्थान पाने वाली अनामिका यादव को 15 ग्राम व शना खातून को 10 ग्राम चांदी का सिक्का और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब आने वाले समय मे इस तरह की एक बड़ी प्रतियोगिता कराएगा। इस प्रतियोगिता में प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कालेज की कक्षा 9, 10, 11 व 12 की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पत्रकार दिलशाद आलम, ओमप्रकाश गुप्ता, विनोद सिंह, अश्वनी मोदनवाल, अनुराग विश्वकर्मा व गोरखनाथ चौरसिया सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »