चौरी चौरा: शहीद स्मारक परिसर के सामने चौरी चौरा में प्रस्तावित मांगों लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर के अनिश्चितकालीन धरने के छठवें दिन भी जारी रहा। धरने में चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीद हुए परिवार के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया.जिसमे शहीदों के परिवारजनों ने बताया कि सरकार शताब्दी वर्ष मना रही है और करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परंतु शहीदों के परिवार आज भी गरीबी और बेरोजगारी में जी रहे हैं जो मांगे शहीद हित में सपा नेता काली शंकर ने उठाया है उसको हम समर्थन करते हैं.काली शंकर ने कहा कि हमारे 15 सूत्रीय मांगों में शहीद परिवारों को आर्थिक सहायता और रोजगार दिया जाए तथा शहीद स्मारक पर जो पिछड़े और दलित शहीदों के टाइटल को हटा दिया गया है उसको फिर से लिखा जाए जो वहां इतिहास लिखा गया है उसको दुरुस्त किया जाए.काली शंकर ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.धरने को समर्थन देने पहुंचे शहीद अब्दुल्ला के परिवार से सौदागर, शहीद विक्रम अहिर के परिवार से चौथी यादव, शहीद दुधई भर के परिवार से मुसाफिर राजभर और कमला राजभर, शहीद रुदली केवट के परिवार से रामबचन निषाद, नागेश्वर पासी, रामेसर पासी सजायाफ्ता परिवार से प्रमिला देवी और सोना देवी आदि रहे.धरने में प्रमुख रूप से सपा नेता रणजीत पासवान, समाजवादी पार्टी के मुंडेरा बाजार के नगर अध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप मद्धेशिया, रंजीत बाघ, आकाश यादव, जयप्रकाश यादव, अभिषेक, राजेंद्र यादव, संजय, देवेंद्र, कुलदीप, पिंटू पासवान, धर्मेंद्र यादव, संतोष सहानी, चंद्रभूषण, योगेश पांडे, महातम यादव, अशोक तिवारी, उग्रसेन सहितआदि लोग उपस्थित रहे