रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा विधान सभा क्षेत्र 326 चौरी चौरा के ग्राम सभा राघोपुर पंचायत भवन पर सैकड़ों गरीब जरुरत मन्द असहाय वृद्धा एंव विधवाओ को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा क्षेत्र 326 चौरीचौरा के सम्भावित प्रत्याशी अमर नाथ यादव उर्फ फौजी ने साल वितरित कर लोगों से आशीर्वाद लिया तथा गांव के लोगों से अपील किया की इस बार आप लोग काग्रेस की पार्टी सरकार बनाऐ अगर हमारी पार्टी की सरकार बनता है। तो पूरे उत्तरप्रदेश मे चौरी चौरा विधान सभा का एक अलग पहचान होगी । कांग्रेसी नेता अमरनाथ यादव ने कहा की चौरीचौरा विधान सभा के जो भी अधूरे कार्य है। उसे बहुत ही जल्द पूर्ण किये जायेगे। हर ग्राम सभा में बरात घर.व गरीबो को पक्का मकान किसानो का बिजली विल माफ स्वास्थ्य संबधित बेहतर सुविधा,सभी को एक साल मे तीन रसोई गैस सिलेंडर आठवी से लेकर इंटर तक मुफ्त शिक्षा हर बालिकाओ को स्कूटी व स्मार्ट फोन किसानो का 400 रुपया प्रति कुन्टल गन्ना मुल्य 2500 रुपया कुन्टल धान गेहू गरीबो का कोरोना काल का बकाया माफ महिलाओ को फ्रि बस यात्रा का सुविधा पूर्वाचल की जितनी बन्द सुगर मिल है। उसको चलवाया जायेगा कछार क्षेत्र में बरसात से बाढ के पानी को निकासी के लिए बडे पैमाने पर रेगुलेटर स्थापित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डा0 अवधेश यादव, पूर्व महा सचीव चन्द्रशेखर यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष सूरज शाहिनी, हर्ष मिश्रा, अनवर खांन, ब्रह्मपुर ब्लाक अध्यक्ष सुमन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।



