
इटावा। जनपद के इकदिल रेलवे स्टेशन पर गैंग व कीमैन की 4 महीने से सैलरी ना आने की वजह से हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन कर्मचारियों की सुनने वाला कोई नहीं है । वहीं कर्मचारियों ने बताया कि हमने इस संबंध में अपने सीनियर अधिकारियों को लिखित ज्ञापन के जरिये कई बार अवगत कराया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारा परिवार भूखों मरने की कगार पर है। लेकिन जब सीनियर अधिकारियों से सैलरी के बारे में पूछते हैं तो वह अशब्द तरीके से बात करते हैं। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हमारी सैलरी नहीं आएगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और काम बंद रहेगा। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे राहुल कुमार ने बताया कि जब सीनियर अधिकारियों से कहते है तो वह कहते हैं कि दो दिन में आ जएगी काम करो लेकिन अभी तक सैलरी नहीं आई है। वहीं उन्होंने बताया कि जब हमने अधिकारी से कहा तो वह कहते हैं कि आप अपने कॉन्ट्रैक्टर से बात कीजिये। लेकिन कॉन्ट्रेक्टर हमारी नहीं सुन रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी सैलरी जल्दी से जल्दी भेजी जाए। वही इस धरना प्रदर्शन में सतेंद्र यादव कीमैन, संदीप कुमार कीमैन, राहुल कुमार गैंग मैन, संजय कुमार, राजेश कुमार, दिनेश चन्द, राम बहादुर, सुरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, आशीष कुमार, विवेक सिंह, ओम करन, सुदीश सिंह, अमरदीप सिंह मौजूद रहे।
अनिल चौधरी इटावा