सपा नेता अनिल दोहरे के आवास पर पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री :दद्दू प्रसाद
वरिष्ठ सपा नेता और अखिल भारतीय दोहरे महासभा के प्रदेश प्रभारी अनिल दोहरे के लखना स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जहाँ उन्हें पगड़ी, फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया को जानकारी देते हुए श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि मैं अनिल दोहरे को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से देखता रहता हूं वह धरातल पर समाजवादी विचारधारा को कायम रखने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहते है सपा नेता अनिल दोहरे की कार्यशैली को देखते हुए उनकी प्रशंसा की।
श्री दद्दू प्रसाद ने बताया है कि समाजवादी पार्टी की 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और 350 सीटों से अधिक पर जीत हासिल होंगी।
इस मौक़े पर अजयपाल जाटव, दीपक दोहरे, रवि दोहरे, गपोचे त्रिपाठी, पप्पू यादव, शकील अहमद, बबलू यादव, राजेश कुशवाह, सत्येंद्र दोहरे, अंकित दोहरे, सौरभ दोहरे, हर्षित दोहरे सहित दर्जन भर समर्थक मौजूद रहे।

अनिल चौधरी इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »