रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
झंगहा गोरखपुर:उषा देवी पत्नी दिलीप निषाद निवासी नदुवा ज्ञानपुर पांडे काली टोला थाना झंगहा जनपद गोरखपुर के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 23/12/2021 स्वयं के लड़के विनय कुमार पुत्र दिलीप निषाद उम्र लगभग 16 वर्ष के गुम हो जाने के संबंध में दिया था जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 447 /21 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया था आज दिनांक 25/ 12/ 2021 को पुलिस द्वारा अथक प्रयास से गुमशुदा विनय कुमार निषाद को सकुशल बरामद कर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया बालक को पाकर परिवार जनों के चेहरे पर मुस्कान आई।
