रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सलाहकार चेतई प्रसाद पटवा निवासी ग्राम बघाड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर (यूयसए) की प्रतियोगिता लगातार दूसरी बार उतीर्ण कर एमडीआर टी की अहर्ता पूर्ण की है ।
इस उपलब्धि पर भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक प्रेमेंद्र हरी द्वारा चेतई प्रसाद पटवा को अंग वस्त्र से सम्मानित किए । इस उपलब्धि पर पटवा द्वारा अपने सभी 969 पालिसी धारकों दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किये है ।
उक्त अवसर पर मार्केटिंग मैनेजर मंडल गोरखपुर ,देवाशीष चक्रवर्ती , विपडन प्रवन्धक मंडल गोरखपुर , शाखा प्रबंधक नरेन्द्र सिंह , शाखा प्रबंधक चौरी चौरा हरि प्रसाद,सी एल आई ए टी पी गुप्ता व अन्य साथी उपस्थित थे ।

