रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता
चौरी चौरा- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज व भगवान सत्यनारायण पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोपा बाजार चौराहे पर जीतनराम मांझी का पुतला फूंकने की कोशिश की जिससे प्रसाशन के हाथ पांव फूल गए काफी मशक्कत के बाद प्रसाशनिक अधिकारियों ने पुतला अपने कब्जे में ले लिया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पांडेय ने कहा की जीतनराम मांझी ने जिस प्रकार ब्राह्मण समाज व भगवान सत्यनारायण को अपशब्द कहा है यह बेहद निंदनीय है ब्राह्मण समाज ने आदिकाल से ही राष्ट्र कल्याण की कामना की है ,एक संवैधानिक पद के व्यक्ति का यह बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी के मरने के बाद उनके श्राद्ध व अन्य कर्मकांड में कोई भी ब्राह्मण या पंडा शामिल नही होगा। उन्होंने एनडीए से जीतनराम मांझी को तत्काल निष्कासित करने की मांग की । इस दौरान मुख्य रूप से सोमनाथ मिश्रा, विशाल त्रिपाठी,करुणेश पांडेय, रवि दुबे,अभिषेक तिवारी,जेपी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
