br>चिलकहर।गोविंद शाह बाबा(गौरा)के मेला में भाग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान,राजपाल भारद्वाज( रतनपुरा) द्वितीय स्थान, सुनील गोंड(मऊ) तृतीय स्थान,अभय यादव (चितबड़ागांव), 400मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, शिवसागर(जौनपुर) द्वितीय स्थान, मन्नू यादव(बछयीपुर) तृतीय स्थान,प्रदुम्न राजभर(कासिमाबाद) रहे।तथा 2किमी की दौड़ केवल महिलाओं के लिए रहा,जिसमे प्रथम स्थान संध्या यादव (गौरा) द्वितीय स्थान सुधा चौहान(पांडेयपुर) तथा तृतीय स्थान, निक्की रही।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर40 जिलापंचायत सदस्य चिलकहर,अरविंद यादव, एस. एच. ओ.सुनिलचंद्र त्रिपाठी(फेफना), एस. आई.राजीव कुमार राय,त्रिभुवन यादव(पूर्व प्रधान) गोविंद राजभर(प्रधानप्रतिनिधि) हरिवंश राजभर,रामबाबू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।