

इटावा की भरथना विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के आवहंन पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय दोहरे समाज महासभा के प्रदेश प्रभारी अनिल दोहरे ने विधानसभा भरथना के गाँवों एवं क़स्बों में होर्डिंग, बैनर एवं झण्डे आदि अनगिनत संख्या में लगाने का काम किया जा रहा है
वार्ता में अनिल दोहरे ने बताया की वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ये काम वर्षों से कर रहे है साथ ही बताया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ प्रतिदिन विधानसभा में रहकर लोगों को पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है उन्होंने बताया है कि अख़िलेश यादव जी को 2022 में उ.प्र. का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है 2022 में अखिलेश यादव जी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की, प्रत्याशी कोई भी हो वोट सिर्फ़ अख़िलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए करें।
रिपोर्ट ……
*अनिल चौधरी*