संवाददाता: शैलेश यादव

बतादें की मुंबई से आए दैनिक अपराह्न टाइम्स के संपादक श्री राजेश यादव जी और उनके साथ पत्रकार शैलेश यादव जैसे ही शूटिंग स्थल प्रतापगढ़ पहुंचते हैं तो भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जी को जानकारी मिलते ही तुरंत सुपरस्टार भाव- विभोर होकर शूटिंग बंद करके मित्र गणों के स्वागत में दौड़ते हुए मिलने चले आए इन दोनों का मिलन ऐसा लग रहा था जैसे काफी सालों से बिछुड़े हुए बचपन के दोस्त स्थल पर उपस्थित लोगों ने देखा और एहसास किया कि एक मित्र अपने मित्र से ऐसे मिल रहा है जैसे बचपन के दोस्त कृष्ण और सुदामा। यह पल बहुत ही मार्मिक रहा। इस अवसर पहुचे एडवोकेट रामचंद्र यादव, राजकुमार यादव, गोबर धन फ़िल्म के पी आर ओ रामचंद्र यादव , कृष्णकुमार यादव विजय यादव सह आदि पत्रकार लोग उपस्थित रहे।