संवाददाता:- बृजेश यादव
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता व बूथ कमेटी की एक बैठक बुधवार को मुबारकपुर मैरेज हाल रोड़वेज मुबारकपुर में सम्पन्न हुई। समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष हाजी महमूद नोमानी व विधानसभा अध्यक्ष शोभनाथ यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी नगर कमेटी व बूथ अध्यक्षो के साथ मीटिंग हुई।
जिसमे पूर्व राज्य मंत्री रामदुलार राजभर व पुर्व मंत्री चंद्रेव राम यादव करैली व पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की हमें अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ कमेटीयो को पूरी मज़बूती से कार्य करना चाहिए। और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। हमें ऐसे अपने ज़मीनी कार्यकर्ताओ को बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी बनानी चाहिए, जिसको कम से कम 150 लोगो का सपोर्टिंग मिलता हो, जिससे हमें अगले साल होने वाले चुनावों में यहाँ से सपा के उम्मीदवार को जीता कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग मिलेगा।
वही रामदुलार राजभर ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का नारा है कि, हमारा बूथ सबसे मजबूत का आहवान किया है, तो हमारे बूथ अध्यक्षो की पूरी जिम्मेदारी है, कि वह सुबह शाम अपने अपने गाँव, मुहल्ले में सूची को लेकर वोटरलिस्ट की घर घर जाकर जाँच पड़ताल अवश्य कर ले। जिससे हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से बिजयी बनाकर, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करे।
वही पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार के मुबारकपुर के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा की आज देश में युवाओं के सबसे बड़े कोई आदर्श नेता है। तो अखिलेश यादव है, सर्व समाज के नेता अगर कोई है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही है। आज बूथ अध्यक्षो की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है। वह अपने अपने बूथ स्तर पर पूरी ईमानदारी से लग कर कार्य करे, और 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए। उन्होंने कहा की हमें पूरी उम्मीद है, कि बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी पुरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।
कार्यकर्ता व बूथ कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से संदीप यादव गुड्डू, महाप्रधान राधेश्याम भारती, पूर्व महाप्रधान ज़ियाउल्लाह अंसारी, पूर्व महाप्रधान राजेश यादव, सपा की नेत्री सना परवीन, गुफरान अहमद, अम्बार अजीजी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतर्निधि हाजी अब्दुल मज़ीद, समेत तमाम नगर कमेटी के अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।