ब्रह्मपुर ।गोरखपुर ।उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट जितेंद्र गुप्ता

सरकार की योजना व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव गांव में पुलिस आपके द्वार के तर्ज पर झंगहा थाना के इंन्सपेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने कम्पोजिट विद्यालय जददूपुर गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना तथा उसका निस्तारण करते हुए कहा कि आप लोग मेरा मोबाइल नम्बर 9454403514 नोट कर लिजिए जो चौबीस घंटे खुला रहता है। आप लोग इस पर सिर्फ मिसकाल कर दिजियेगा मै काल बैक कर आपके समस्या पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधी कोई हो बख्शा नहीं जायेगा।ग्रामीणों से गांव में शान्ति व्यवस्था की जानकारी ली जिसमें गांव वालों ने कहा कि गांव में शान्ति है। इस अवसर पर रजिस्टर नं 8 का अवलोकन कर अपराधियों की जानकारी ली गयी।
गुरुवार को दिन के एक बजे के लगभग झंगहा थाने के इंन्सपेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी कम्पोजिट विद्यालय जददूपुर गांव में पंहुचे जहां पुर्व सूचना के अनुसार ग्रामीणों में महिला व पुरुष इकट्ठा थे। सभी ने बारी बारी से अपनी समस्याओं को बताया जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। जमीन सम्बन्धित मामलों में शनिवार को समाधान दिवस पर थाने पर बुलाया गया है। उन्होंनेे विद्यालय के बच्चों से भी बात किया गया।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, केवली सुनीता देवेन्द्र यादव, बशिष्ट तिवारी, पप्पू यादव ,पोलई तिवारी, धनश्याम यादव ,अमोद निषाद सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कार्यवाहक चौकी इंचार्ज गोबडौर शिवकुमार यादव ,महिला कांस्टेबल शशिबाला, चन्द्रप्रकाश यादव ,विकास कुमार यादव हेड कॉन्स्टेबल शेषराम चौधरी ,संजय चौधरी सहित भारी मात्रा में फोर्स मौजूद थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »