संवाददाता: ज्योति सिंह

बलिया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भृगु शाखा पर दिनांक-12-दिसम्बर- 2021 दिन रविवार को स्थान- नागा जी मठ सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम बलिया मे “भृगु शाखा” का”वार्षिकोत्सव”का अयोजन किया गया है जिसमे कार्यक्रम के गण शिक्षक एवं विभाग के शरीरिक प्रमुख श्रीमान उमापती जी भाई साहब के निर्देशन मे स्वयंसेवकों ने योग,आसन,खेल,डंड प्रहार एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम मे मंचासीन जिला कार्यवाह श्रीमान हरनाम जी भाई साहब एवं सह नगर कार्यवाह रवि जी भाई साहब थे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रचारक श्रीमान सतेन्द्र जी भाई साहब का बौद्धिक एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं अध्यक्षता श्रीमान घनश्याम सिंह जी ने किया कार्यक्रम मे उपस्थित श्री कन्हैया चौबे जी संभाग निरीक्षक, श्री बजरंग प्रताप सिंह जी नगर प्रचार प्रमुख, श्रीमती बहन भारती जी,श्री सचिन जी नगर प्रचारक, श्रीसंजय वर्मा जी सामाजिक समरसता प्रमुख, पवन जी बस्ती प्रमुख,राजेश गुप्ता “महाजन” जी शाखा कार्यवाह, ओमप्रकाश जी,राजेश जी पतंजलि,संजय जी,सोनू जी,हर्ष जी,रामगोपाल जी,विजेंद्र जी एवं अन्य गणमान्य एवं आचार्य गण आदि थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »