रिपोर्टर संजय भारती
जिला पीलीभीत तहसील पूरनपुर।बूथ कमेटी बनाने एवं पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव 19 के पहले भी कई चुनावों में सपा को बहुत ही बंपर जीत दिला कर भेजा और 2022 में भी सपा को अपने क्षेत्र और अपने गांव शेरपुर के सभी बूथों पर बंपर जीत दिलाकर भेजा था और मेरी कामना रहेगी की 2022 में भी सपा को शेरपुर कला के बूथों बंपर वोटों से जीत दिलाकर भेजेंगे पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हाजी रियाजत नूर खा को एमएलसी आनंद सिंह भदोरिया ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया