रिपोर्ट संजय भारती
साइबर सेल पुलिस ने बिना जांच के वृद्ध पर दर्ज किया मुकदमा
पुलिस की कार्रवाई वृद्ध मानसिक रूप से परेशान
बिना जांच-पड़ताल के ही मिर्जापुर जनपद साइबर सेल पुलिस ने एक निर्दोष वृद्ध पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। घर पर नोटिस पहुंचने से वह मानसिक रूप से आहत हैं। वहीं परिजन भी काफी परेशान हैं। साइबर सेल पुलिस वृद्ध के मोबाइल नंबर से लाखों की ठगी होने की बात कह रही है। पीड़ित ने पीलीभीत एसपी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीलीभीत जनपद के थाना न्यूरिया क्षेत्र में सड़िया मुगलपुरा निवासी नत्थूलाल शर्मा 75 वर्ष दिव्यांग हैं। कुछ दिन पहले मिर्जापुर जनपद क्षेत्र में मोबाइल से लाखों की ठगी के मामले में वृद्ध पर मुकदमा संख्या 49/2021 आईपीसी 420, 419 आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। मिर्जापुर पुलिस उनके घर नोटिस तामील कराने पहुंची तो परिजन हैरान रह गए। घटना से वृद्ध मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। उनका कहना है वृद्ध के मोबाइल नंबर से ही घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं वृद्ध का कहना है वह अभी ठीक से मोबाइल चलाना भी नहीं जानते हैं तो ऐसे में ठगी की घटना को अंजाम देना संभव नहीं है। यदि साइबर ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया है तो पुलिस निष्पक्ष जांच कर उन्हें दोषमुक्त करे। उन्होंने पीलीभीत एसपी दिनेश कुमार पी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिर्जापुर पुलिस की कार्रवाई से उनके परिजन भी काफी परेशान हैं।