रिपोर्ट संजय भारती
मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पूरनपुर पीलीभीत।
आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने क्षेत्र के गाँवो में बने मतदान केंद्रों को चेक किया। व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर बने बूथों को चेक किया। व मतदान स्थल पर शौचालय ,बिजली ,पानी की आदि व्यवस्थाओं को चेक किया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को बताया की विधानसभा चुनाव नजदीक है। क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। इसलिए असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। मंगलवार को सेहरामऊ उत्तरी प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने थाना क्षेत्र के नवदिया दुर्जनपुर, जगतपुर,गढ़ा कला, मुरादपुर, पिपरा मुंजपता,सुल्तानपुर सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। थाना क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केंद्र विद्यालयों में ही बने हैं।निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर बने बूथों को चेक किया।मतदान स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जैसे कि शौचालय की सुविधा व मत दे स्थल की बाउंड्री आदि की जांच पड़ताल की। बूथों के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसआई देवेंद्र सिंह राणा, सिपाही महावीर सिंह, कांस्टेबल सचिन, सहदेव,मोनू सहित गाँव के लोग मौजूद रहे।