तहसील पूरनपुर दूर-दूर गांव से आए ग्रामीणों ने की नारेबाजी तहसील के कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी नहीं हो सका काम सप्लाई स्पेक्टर की मनमानी गांव से आए ग्रामीणों को सप्लाई स्पेक्टर कर रहे परेशान पूर्ति निरीक्षक कक्ष के बाहर एक पर्चा चिपका रखा है जिसमें लिखा है कार्यालय के पूरे स्टाफ की ड्यूटी खाद्यान्न उठान हेतु लगा दी गई है अहीद खान सपा नादिर रजा बरकाती सपा नेता एवं गांव से आए ग्रामीणों ने वहां खड़े होकर की जमकर नारेबाजी