संवाददाता जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा झंगहा समेत तीन थानों की पुलिस तैनात
चौरीचौरा। झंगहा थाना क्षेत्र के गोबड़ौर पुलिस चौकी अंतर्गत जददूपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को दिन में 12 बजे बच्चों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष से चलाई गयी गोली से दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। जददूपुर गांव निवासी रामकिशुन यादव (65) और मकसूदन निषाद का घर आमने सामने है। ग्रामीणों के मुताबिक छठ पर्व के दिन आर्केस्ट्रा देखने के दौरान मकसूदन निषाद का गांव के ही श्याम यादव से मारपीट हुआ था। जिसमे श्याम यादव का सिर फट गया था। इस मामले में श्याम यादव की तहरीर पर मकसूदन साहनी और पवन निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस बात से निषाद पक्ष काफी नाराज चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे दोनो परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों के इस विवाद का फायदा उठाते हुए पहले से नाराज निषाद पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग लाठी डंडा और असलहा लेकर यादव पक्ष पर टूट पड़े। इस मारपीट के दौरान निषाद पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में यादव पक्ष के विशाल यादव (20) पुत्र रामायण यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि गोली लगने से रामकिशुन यादव (65) पुत्र स्व. रामजीत यादव, कुमारी रिंकी (22) पुत्री दीनानाथ, रुदल और दयानन्द गोली लगने से घायल हो गए। गोली चलाने के बाद निषाद पक्ष मौके से फरार हो गया। घायलों को घायलावस्था में ब्रम्हपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां रामकिशुन और रिंकी की हालत गम्भीर देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टरों ने रामकिशुन को भी मृत घोषित कर दिया। रिंकी का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, तहसीलदार चौरीचौरा वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए झंगहा के अलावा चौरीचौरा और पिपराइच थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। गांव में पुलिस फोर्स को तैनात है।
