संवाददाता: चंदेश्वर शर्मा
आज 26 नवंबर मद्य निषेध के अवसर पर आदर्श मध्यविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जागरण जुलूस निकाला गया।जिसमें प्रधानाध्यापक श्री बबन सहनी शिक्षक चंदेश्वर शर्मा ,सिद्धेश्वर पंडित ,विजय कुमार,एहसान अंसारी,एवम शिक्षिका प्रेमलाथा तथा बच्चे शामिल थे ।इनके द्वारा “अपनी बिटिया करे पुकार ,पापा मदिरा है बेकार” आदि नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।