संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने आदेश दिनांक 23.11.2021 द्वारा झंगहा थाना के बरही के ग्यारह लोगो के खिलाफ गुण्डा प्रवृति के अपराधियो का 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी द्वारा बरही मे जाकर डुगडुगी पिटवाकर जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान बरही चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जिला बदर सभी पूर्व के पंचायत चुनाव में बवाल किए थे। जिला बदर में गुण्डा प्रवृति में नाम इस प्रकार है1.विनय रावत पुत्र प्रेम नरायन निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 2.ऋषिकेश चौरसिया पुत्र रामाज्ञा निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 3.दिनेश चौरसिया पुत्र राधेश्याम निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 4.धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र रामनगीना निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 5. राकेश पुत्र रामाश्रय निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 6. संतोष पुत्र गुलाब निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 7. आकाश पुत्र प्रेम निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 8. दीपक उर्फ पन्नेलाल पुत्र हीरा निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 9. फखरूद्दीन पुत्र कुर्बान निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 10. संजय धोबी पुत्र हीरालाल निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 11. निजामुद्दीन पुत्र कुर्बान निवासी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर।।गोरखपुर के अधिकारियों के आदेश के क्रम में झंगहा थाना प्रभारी संतोष अवस्थी ने कार्यवाही कर क्षेत्र को लोगो को दी जानकारी