चौरी चौरा: संविधान दिवस के अवसर पर समाजवादी नेता कालीशंकर के द्वारा बार एसोसिएशन चौरी चौरा के सम्मानित अधिवक्ताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया. संविधान दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काली शंकर ने कहा कि अधिवक्ता ही समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए आगे होता है सरकार को चाहिए कि अधिवक्ताओं को अधिवक्ता सम्मान राशि दे जिससे वे चिंता मुक्त होकर के समाज को न्याय दिलाने का कार्य करें तथा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सरकार लागू करें जिससे अधिवक्ताओं का सुरक्षा और हित हो सके.काली शंकर ने कहा कि हम सभी को संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए.काली शंकर ने संविधान दिवस के अवसर पर www.samvidhandiwas.com वेबसाइट का लोकार्पण किया.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, बार एसोसिएशन के मंत्री, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित पूर्व पदाधिकारी गण अधिवक्ता उपस्थित रहे