संवाददाता: कृष्णा कुमार

चौरी चौरा: विकास खण्ड सरदार नगर के अन्तर्गत नगर पंचायत में स्व.ठाकुर प्रसाद दौड़ प्रतियोगिता ग्राम बालखुर्द महुआबरी मुंडेरा बाजार चौरी चौरा में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं फिता काट कर खेल का शुभारंभ किए।

कमलेश पासवान ने प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रुस्तम पासवान को साइकिल देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहे अभिषेक पासवान को मुंडेरा बाजार चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने साइकिल दे कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे रोहित पासवान को अयोजकर्ता बृजेश व रविंद्र कुमार के फर्राटा पंखा दे कर सम्मानित किया। और प्रणकिया की इस साल की भाती हर साल इसी तरह प्रतियोगिता को आयोजित करते रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान पर रहे धावकों को अयोजकर्ता ने नगद पुरस्कार व ट्रेक शूट दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि खेल से ग्रामीण अंचलों का विकास होता है। इस खेल के प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बृजेश कुमार सेना व रविंद्र कुमार पूर्व अध्यक्ष महाजन डिग्री कॉलेज रहे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, महेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अजय पासवान, पुरषोत्तम पासवान, रामदयाल,सुधीर कुमार, शिवप्रसाद, नीतीश कुमार, राहुल पासवान, मनीष पासवान, अरुण पासवान, विकास पासवान,आकाश पासवान, गोलू पासवान ,रामू, दीपक पासवान, सूरज जयसवाल, सन्नी जैसवाल, अभिमन्यु पासवान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »