एतिहासिक पिपराघाट त्रिवेणी संगम (मधूबनी) मे कार्तिक पूर्णिमा मेला का उद्घाटन संस्कृत शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर भारती मेहता एवं मधूबनी के विधान पार्षद सूमन महासेठ ने संयुक्त रूप से किया ।एवं जल संरक्षण की शपथ ली। मौके पर जिला के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
आलोक कूमार झा रिपोर्ट मधूबनी