बिते 08 नवंबर को मधूबनी शहर के आफिसर कालोनी के एक खंडहर मकान से एक यूवती का शव बरामद हूआ। इसी मामले को लेकर मधूबनी राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव अमरेनद्र चौरसिया एवं राजद नेता चन्द्रशेखर झा सूमन ने पीङित परिवार से मूलाकात कर आर्थिक सहायता की एवं न्याय का भरोसा दिलाया। आलोक कूमार झा की रिपोर्ट मधूबनी