
*सड़क हादसे में दो परिवार के 5 लोगों का निधन*
सड़क हादसे में जिला जालौन के जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ श्री चंद्रेश दोहरे जी व पत्नी सहित 3 रिस्तेदारो की सड़क का हादसे में निधन हो गया वो अपने घर से अपनी पत्नी, बेटी, और उनकी पत्नी की बहिन और उनकी दो बेटी के साथ गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जिसमें उनकी 17वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज कानपुर के रीजेंसी हॉस्पीटल मै चल रहा है एक साथ एक ग्राम में 2 शव और एक ग्राम में 3 शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया
वहीं मृतक चंद्रेश दोहरे के गांव में पहुँचे अनिल दोहरे, प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय दोहरे समाज महासंघ, रमाकांत दोहरे ,सत्येंद्र दोहरे जिलाध्यक्ष इटावा,अंकित दोहरे,जिलाउपा0, सौरभ दोहरे, महासचिव, राष्टीय उपाo, चैन सुख भारती पूर्व मंत्री, राजकुमार दोहरे, अशोक राठौर, कमलेश कुमार गौतम, योगेश दोहरे, महेश शिरोमणि, संजय गौतम, गुलाब सिंह जाटव, कमल दोहरे, कीरत सिंह दोहरे, अजय गौतम, सुधाकर राव, चिंतामन दोहरे, आदि लोगों ने उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
*अनिल चौधरी*
*वरिष्ठ ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश*
*सर्वोच्च दर्पण न्यूज़*