संवाददाता: शैलेश यादव

नागेश ट्रॉफी के चौथे संकरण का दिल्ली में आयोजन किया गया है। जहां पर पूरे भारत से 23 राज्यों की टीम शिरकत करने पहुंचेगी टूर्नामेंट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में रखा गया है महाराष्ट्र टीम के हेड कोच अजय मुनि ने बताया कि यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 25 नवंबर तक खेला जाएगा जिसमें महाराष्ट्र के साथ ग्रुप ए में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, गुजरात, वेस्ट बंगाल, की टीमें भाग लेंगी महाराष्ट्र ब्लाइंड क्रिकेट टीम के साथ सीएबीएम के ऑफिशियल अध्यक्ष पंकज चौधरी, सेक्रेटरी रमाकांत साटम, कोषाध्यक्ष दादाभाऊ कुटे, हेड कोच अजय मुनि, प्रोजेक्ट मैनेजर पंक्ति लाला है टीम के साथ टीम कोच अजय मुनि, कोषाध्यक्ष दादाभाऊ कुटे दिल्ली के लिए हुए रवाना।।