ग्राम सभा लखुवा,मिर्जापुर रसड़ा में जय बजरंग बली भाग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जो ४००,५००, और १६००,मीटर की दौड़ रहा ।जिसमे ४००मीटर की दौड़ में प्रथम विजेता मनु यादव(बछ्यीपुर) द्वितीय विजेता शिवनागर(जौनपुर)और तृतीय विजेता सोनू पासवान(बलिया) और ५००मीटर की दौड़ में प्रथम विजेता सुनील पासवान (महारे गाजीपुर) द्वितीय विजेता श्यामबली राजभर(भाला, गाजीपुर)और तृतीय विजेता अमरजीत निषाद (प्रधानपुर,बलिया)और १६०० मीटर की दौड़ में प्रथम विजेता जम्बू राजभर(रतनपुरा मऊ) द्वितीय विजेता उमेश कश्यप (बेरुआरबारी)और तृतीय विजेता अवधेश यादव (मधुबन, मऊ) रहे। जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक माननीय उमाशंकर सिंह जी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रसड़ा, सतीश सिंह जी, संरक्षक , अभिषेक सिंह रिशु , बाबू रामजीत सिंह सेंगर इंटरमिडिएट कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह जी, और लखूवा के वर्तमान प्रधान जंगबहादुर राजभर जी उपस्थित रहे।