गौरी बाजार देवरिया में दिनांक 14/11/2021 को गौरी बाजार चीनी मिल शिव मंदिर के प्रांगण में किसानों तथा मिल कर्मचारियों की बैठक करते हुए ऋषिकेश यादव जिला अध्यक्ष मजदूर सभा ने कहा कि जिला प्रशासन के इस घृणित कार्य को देखते हुए हर किसान हर मजदूरों से घर घर जाकर के मिल रहे है जो मजदूरों के पक्ष में निर्णय हुआ है लेटर बनाकर के माननीयमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री प्रमुख सचिव सक्षम न्यायालय जिला अधिकारी देवरिया को प्रेषित कर दिया गया है अभी तक किसी लेटर का जवाब न मिलने से मजदूरों में किसानों में रोष व्याप्त है मजदूर किसान अब मजबूर होकर के आंदोलन के लिए जिला प्रशासन बाध्य कर रहे हैं किसान और मजदूर का आंदोलन आज 4 साल 6 महीने होने जा रहे हैं अब किसान और मजदूर की चढ़ाई जिला प्रशासन पर है मजदूर किसान यह निर्णय लिया है कि अब हम जिले पर ही मरे और जिएंगे हमारा अंतिम संस्कार हो सकता है इस कायर अधिकारियों के ही बंगले पर लिखा हो अब किसान मजदूर अपने सर पर कफन बांध लिया है संघर्ष जारी रहेगा आज की बैठक में केसिया देवी चंपा देवी नजमा खातून हिसाबी बंदना साजिद अली रामाज्ञा कौशल किशोर हंसराज अखिलेश सिंह मुखलाल राम ब्रिज रामप्रसाद छेदी सिंह शहाबुद्दीन आदि लोगों ने भागलीए