संवाददाता जितेंद्र गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बुके देकर स्वागत किया पूर्व कैबिनेट मंत्री शंख लाल मांझी
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय सुनामी समर चल रहा और पूरे प्रदेश में कानपुर लखनऊ से आरंभ होकर के समाजवादी विजय रथ का कारवां प्रदेश के समस्त जिलों में चल रहा है उसी के क्रम में आज गौतम बुद्ध की धरती कुशीनगर पर अखिलेश यादव का विजय रथ यात्रा कार्यक्रम लगा हुआ है रथ यात्रा 326 विधानसभा चौरी चौरा विधानसभा पिपराइच दोनों विधानसभा के सड़क मार्ग होते हुए माडापार कोनी चौराहे पर सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने दमखम को दिखाने के लिए अपने समर्थकों का जमावड़ा इकट्ठा किया हुआ था समाजवादियों का भारी जनसैलाब माडापार पर मौजूद था और विजय रथ यात्रा का कारवां वहां पर रुका अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी है झूठ बोलना इनकी फितरत है अब किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार सभी लोग महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से त्रस्त हैं परेशान हैं बुलावा जनसैलाब इसका प्रतीत है कि अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है और समाजवादी सरकार आने वाली है बीजेपी किसानों की आय दोगुना करने का वादा कर रही थी किसी भी किसान की आय दुगनी नहीं हुई और किसान परेशान हो गया रेलवे चा जेल भेजा बीजेपी फेकू और बेचू की सरकार है 326 विधानसभा चौरी चौरा के जितेंद्र निषाद ने भारी तादाद में महिलाओं को नौजवान साथियों को नवयुवकों कामगार सभी लोगों को अच्छी भीड़ इकट्ठा की थी जनता का मांग है कि चौरी चौरा से जितेंद्र निषाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट देंगे इस अवसर पर कालीशंकर श्यामदेव निषाद दूधनाथ राजकुमारी देवी रणजीत पासवान यादव हमरो जान यादव मुन्नी लाल यादव वीरेंद्र निषाद सभी लोगों ने भी अपना अपना दमखम दिखाया।
