चौरी चौरा: नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार के वर्तमान चेयरमैन सुनीता गुप्ता पत्नी पुर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता द्वारा छठ के महापर्व पर चौरी चौरा क्षेत्र में स्थित भोपा बाजार के प्राचीन पोखरे पर जिस तरह छठ घाट पर महिलाओं के लिए नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार के तरफ से व्यवस्था की गई थी वहां हर महिलाओ के साथ पुरूष व बच्चे तारिफो के पुल बांधते नजर आ रहे थे।आप को बता दें कि कोरोनाकाल के बाद नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार के चेयरमैन सुनीता गुप्ता पत्नी पुर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता द्वारा भोपा बाजार के स्थित प्राचीन पोखरे पर व्रती महिलाओं के लिए छठ घाट के चारों तरफ बेरिकेटिंग के साथ लाइट व गोताखोर की व्यवस्था किया गया था वहां का नजारा देख हर कोई तारिफ करते हुए नजर आ रहे थे।छठ घाट पर चेयरमैन द्बारा छठ घाट के चारों तरफ सजावट देख वहां मौजूद सेल्फी लेते नजर आ रहे थे।वहीं दूसरी तरफ पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय एवं चौरी चौरा थाना अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने छठ घाट पर महिलाओं व वहां मौजूद लोगों के लिए सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल के साथ पुरूष कांस्टेबल लगाया गया था ताकि घाट पर महिलाओं के साथ अन्य लोगों को कोई दिक्कत एवं परेशानी ना हो।