संवाददाता जितेंद्र गुप्ता
समाजवादी विजय रथ यात्रा का 13 नवंबर को माड़ापार में होगा स्वागत
गोरखपुर। समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत कानपुर जिले से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए 13 नवंबर को भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा का स्वागत सम्मान समारोह 326 विधानसभा चौरी चौरा के युवा समाजवादी प्रत्याशी उम्मीदवार जितेंद्र निषाद ने स्वागत स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न तैयारियों को अमली जामा देने का अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभा के बूथ प्रभारियों से मिलकर हर बूथ प्रभारी को उनकी अपनी जिम्मेदारियों का आभास कराते हुए दो दो सौ युवकों को मोटरसाइकिल पर जय अखिलेश जितेंद्र निषाद की जय हो बैनर लेकर हाथों में आने को कहा ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर बैठक कर विजय रथ यात्रा के बहाने अपनी ताकत दिखाने के लिए बोहाबार ,मिठ्ठाबेल ,नई बाजार लक्ष्मीपुर ,मोतीराम ,रामनगर कर जहां, सरैया, बिलारी डुमरी ,मिर्जवा, भौवापार चंदनपुर, लक्ष्मणपुर ,शत्रुघ्नपुर भरतपुर, महुआवा ,माईधिया, दुबौली, हरैया, सिंहपुर ,गोबरौर भगने ,बरही ,झंगहा, लक्ष्मीपुर, राजधानी ,बाले,आदि गांव से महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आवाहन किया । जितेंद्र निषाद ने बताया कि यह विजय रथ यात्रा आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर युवा को रोजगार व्यापार नौकरी देने का वादा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है इस बार समाजवादी सरकार लाइए अनुदेशक शिक्षकों को आंगनवाड़ी को रसोईया को बीपी एल कार्ड धारकों को फार्मेसी संगठनों को अखिलेश यादव ने 2022 में सरकार बनने पर इनको इन्हीं के पद पर नियमित करने का वादा किया। जितेंद्र निषाद ने बताया कि सभी वर्गों का सहयोग प्राप्त हो रहा है चौरी चौरा के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार महंगाई से त्रस्त आकर डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है इस बार आवाम ने अपना मन बना लिया है कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनानी है यहां पर जितेंद्र निषाद को जिताना है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर जोर शोर से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्यक्रम चल रहा है इस अवसर पर अनिल निषाद पूर्व जिला पंचायत पद प्रत्याशी सुदर्शन निषाद ,रामानंद निषाद, ओम प्रकाश साहनी, प्रधान बलवंत कुमार ,विमला देवी, संगीता विश्वकर्मा सुभावती देवी दुर्गावती देवी ,अतीश यादव, मनोज यादव ,ग्राम प्रधान बिलारी अरविंद यादव ,चंद्रशेखर यादव प्रधान लक्ष्मीपुर ,रामविलास यादव ,प्रधान प्रभुनाथ राजभर जोधपुर ,प्रधान दिनेश त्यागी, आज सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया।