संवाददाता जितेंद्र गुप्ता
चौरीचौरा विकास खण्ड सरदारनगर के ग्राम पंचायत सरैया में कायाकल्प योजना से कराए गए पंचायत भवन का निरीक्षण उप निदेशक पंचायत मण्डल गोरखपुर समरजीत यादव ने किया । पंचायत भवन में शौचालय , राउंडिंग टेबल , सचिव कक्ष, ग्राम प्रधान कक्ष ,पंचायत सहायक कक्ष के साथ लेखपाल कक्ष देख प्रसन्नता जाहिर की , तैनात सफाई कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए । तदोपरांत ग्राम पंचायत डुमरी खास में पहुँच कर पंचायत भवन एवम सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किये जिसमे सामुदायिक शौचालय पर रह रही समूह की महिला श्रीमती माला देवी द्वारा विगत माह का मानदेय न मिलने की बात कही गई जिस पर सम्बन्धित को मानदेय देने हेतु निर्देशित किये
उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पं) राम नगीना यादव , सरैया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक कुमार यादव , डुमरी खास के ग्राम प्रधान अच्छे लाल साहू खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा ,उर्मिला यादव ,सचिव ग्राम पंचायत दुधई सुनीता देवी ,सचिव टेलहनापार पीयूष शर्मा , सचिव सरित यादव , सफाई कर्मचारी कृष्ण कुमार ,देवेंद्र , बबलू ,रामानंद, स्वच्छाग्रही रवि कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।
