संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीद हुए शहीद अब्दुल्ला के घर जाकर के उनके परिवार के साथ दीपावली मनाया।सपा नेता काली शंकर ने बताया कि यह दुर्भाग्य है कि आज दीपावली के दिन भी इन शहीदों के घर अंधेरों में डूबे हुए हैं. इन शहीदों के घर पर पहुंचने के लिए एक दुरुस्त रास्ता तक नहीं है और ना ही कोई लाइट की व्यवस्था है. आज भी झुग्गी झोपड़ी में शहीद के परिवार के लोग रहने के लिए विवश हैं. कम से कम सरकार को चाहिए इन शहीदों के घर पर इस प्रकाश उत्सव में प्रकाश की व्यवस्था तक नहीं किया।