संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: चौरी चौरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से लोगो ने मनाया।घरों में दीप जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया।पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ था।लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर गेंदा फूल के अलावा रंग-विरंगे झालरों से अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया।सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी लोगो ने की।बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही।ज्यादा भीड़ होने के कारण शहरी क्षेत्र के अधिकांश बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि,पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई।पर्व को लेकर मुण्डेरा बाजार,भोपा बाजार, डुमरी खुर्द,फुटहवा इनार, सरदार नगर रोड स्थित विभिन्न बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली।इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया।दीपावली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया।सभी लोगों ने शाम को माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की। लोगों ने आतिशबाजी का खूब मजा लिया।बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने खूब पटाखे फोड़े।लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया।सुरक्षा को लेकर चौरी चौरा पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी।सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस बल तैनात किए गए थे ।