रिपोर्टर: विशाल दुबे सहायक ब्यूरो चीफ मंडल गोरखपुर
चौरी चौरा- अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के सौजन्य से शहीद बंधु सिंह डिग्री कॉलेज कर्महा सरदार नगर में दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया विधानसभा से आए हुए सम्मानित जनता जनार्दन को दीपावली की शुभकामनाए दिए तथा सभा की अध्यक्षता कर रहे ललन द्विवेदी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री प्रदुमन द्विवेदी जी तथा सभा का संचालन कर रहे पंडित राजकुमार व्यास तथा अवध नारायण जयसवाल ने किया
अजय कुमार सिंह टप्पू भैया जी ने कहा कि चौरी चौरा क्रांतिकारियों की धरती है 1857 समर के महानायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह इसी धरती के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिए मैं जब तक रहूंगा चौरी चौरा की जनता के लिए निरंतर संघर्ष तथा निरंतर सहयोग करता रहूंगा क्षेत्र से आए हुए लगभग 10,000 से ऊपर सम्मानित जनता को भैया जी ने मिष्ठान वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दिए भैया जी के भाषण से आए हुए सम्मानित जनता को एक संदेश दिए कि मैं जब तक रहूंगा आपके सुख दुख में सदैव तत्पर रहूंगा तथा क्षेत्र जनता के लिए लिए सदैव अग्रसर रहूंगा तथा मिष्ठान वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र से आए हुए सम्मानित जनता के चेहरे पर एक खुशी की लहर तथा मिशन 2022 के लिए एक संदेश गया क्षेत्रवासियों ने टप्पू भैया जिंदाबाद के नारे लगाए कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित जनता प्रेम नारायण सिंह, राम गति सिंह, हाफिजी, छेदी सिंह,धनंजय सिंह, सुसिता पासवान, रामकृपाल निषाद, पृथ्वी नाथ सिंह, राधारमण, श्री बल्लभ दुबे, आद्या प्रसाद पासवान, राकेश राय, विनय राय, अनूप सिंह, शिव हरि सिंह, सोनू सिंह, संतोष शुक्ला, तारकेश्वर शुक्ला,भोला पासवान, कमलेश दुबे, सर्वजीत सिंह, पप्पू सिंह, गिरीश पांडे,अखिलेश मिश्रा, धीरू सिंह,मनोज कुमार मौर्य, भगवती पांडे आदि सम्मानित लोगों की उपस्थिति में दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ