मधूबनी : पंडौल प्रखंड के पंडौल मध्य पंचायत के जेया बेलाल ने नीट यूजी 2021 मे बिहार मे प्रथम और देश में 19वां रैंक लाकर पंडौल सहित पूरे जिला का नाम रौशन किया है । परिणाम की घोषणा होते ही उनके घर बधाई देने वालो का तांता लग गया। इसी क्रम में कल देर शाम पत्रकार आलोक झा जेया बेलाल के घर जाकर बधाई दिये । मौके पर आर एन कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वासिफ अली मो उजाले भी मौजूद थे।