पंडौल प्रखंड के भवानीपूर गांव में आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया जिसमें बतौर मूख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्र संख्या 29 के नवनिर्वाचित जिला पार्षद भाई पिंटू मिश्रा ने शिरकत किया । ओपनिंग के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हूए उन्होने कहा कि यूवाओ के साथ मिलकर सून्दर समय की परिकल्पना सभी करना चाहिए और यूवाओ का उत्साह बढाना चाहिए । इतना सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।
आलोक कूमार झा की रिपोर्ट मधूबनी