संवाददाता: कृष्णा कुमार

चौरी चौरा: नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार में नव ज्योति क्लब के द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर दिन शनिवार रात सनातन धर्म भवन के पास भरत मिलाप का आयोजन किया गया। भरत मिलाप समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता द्वारा फिता काटकर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलने के बाद रविवार की सुबह राम व भरत के दृश्य का आयोजन प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रभु श्रीराम के चौदह वर्ष बनवास पुरे होने के बाद भरत और राम मिलाप के नाट्किय दृश्य देख जिसे दर्शकों की आंखें नम हो गई।भरत मिलाप समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया गया लगभग डेढ़ दर्जन झांकी निकाला गया। झांकी में सबसे खास 4 फरवरी 1922 को चौरी चौरा थाना को सत्याग्रहियों द्वारा जलाने की झांकी काफी आकर्षक रहा जिसे वहां देख रहे दर्शकों ने भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।दुसरी झांकी में दो छोटे छोटे बच्चे लव कुश बनकर श्री राम कथा सुनाने का दृश्य देख वहां लोगों की आंखें भर आईं।इसी तरह तरह प्रकार की झाकीया निकाली गई। झांकी बनाने वाले कलाकारों को चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार दिया।भरत मिलाप समारोह को शान्ति पुर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन रंजीत जायसवाल उर्फ छब्लू,सभासद अवधनारायण, अभिषेक जायसवाल,रामबचन,राजन जायसवाल, डिस्को जायसवाल, सन्तोष,दिलीप, सोनू,सोहन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »