संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: जनपद गोरखपुर में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर निर्देशन में वह अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0414/2021 धारा 354 (ख),354(घ),506भादवी व 7/8 पाक्सो एक्ट के थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त गोल्डेन उर्फ रितिक भारद्वाज पुत्र विधि चन्द्र भारद्वाज निवासी ग्राम विलारी पोखरा टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को कर्महा रेलवे क्रासिंग के पास समय करीब 6:30 बजे के आसपास पुलिस ने गिरफ़्तार कर कागज़ी प्रतिक्रिया पुरी कर जेल भेजा