चौरी चौरा: चौरीचौरा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ब्रहम्पुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगातार नौवें दिन आशा कार्यकत्रियो ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जहां पर भाजपा नेता रविकान्त तिवारी ने मुलाकात कर उनकी समस्याओ की जानकारी लिया।ब्लाक अध्यक्ष रम्भा यादव ने बताया कि समस्त आशा बहुओ को प्रोत्साहन न देकर प्रतिमाह नियमित मानदेय दिया जाए व राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ,आशा बहु को सरकार द्वारा जो बिमा किया गया है उसका प्रमाण पत्र जारी करें , आकस्मिक निधन/दुर्घटना पर उनके परिवार को दस लाख का मुआवजा राशि दिया जाए ,आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बराबर उपलब्ध करायी जाए , राष्ट्रीय कार्यक्रम अभियान में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढाया जाए एवं गाईडलाईन की जानकारी दी जाए ,आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से भेजा जाए। बन्दर बाट व कटौती बंद किया जाए।उन्होने कहा कि आज धरने का नौवां दिन है अधिकारी व सरकार कोई हम लोगो का सुध बुध नही लिए इसलिए पूरे उत्तरप्रदेश की आशा बहुए मानदेय / वेतन की मांग को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं मांग पूरा न होने पर समस्त आशा बहु के कार्यक्षेत्र के साथ साथ राष्ट्रीय प्रोगाम भी हड़ताल करेंगे तथा सीएमओ आफिस व डीएम आफिस का भी घेराव करेंगे। जहां पर भाजपा नेता रविकान्त तिवारी ने आशा कार्यकत्रियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होने बताया कि सूचना मिली है कि हमारी आशा बहने पिछले नौ दिनो से यहां अपनी मांगो को लेकर बैठी हुई हैं हम इनकी समस्याओ को जानने के लिए आए हैं इनके द्वारा जानकारी मिली है कि इन्हे प्रोत्साहन राशि के रुप में 2200 रुपए मिलता है वह इनके लिए पर्याप्त नही है इन्हे भी परिवार चलाना पड़ता है और इनका कार्य चौबीसो घण्टे का है हम इनकी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे और बात करके आगे जैसा भी होगा हम इन्हे अवगत कराएंगे।