संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने जनता की शिकायत पर चौरी चौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठाबेल ब्रह्मपुर जाकर देखा कि विगत कई वर्षों से रोड ना होने की वजह से तथा लगातार जलजमाव की समस्या से बच्चों को अन्यत्र कहीं जाकर चट्टी पर बैठ कर के पढ़ना पढ़ रहा है सपा नेता ने बताया कि हमने इस बात लेकर कई बार शिकायत शासन प्रशासन से किया परन्तु हमेशा नज़र अंदाज़ शासन प्रशासन कर दें रही है.सपा नेता काली शंकर ने बच्चों के भविष्य को संज्ञान में लेकर मौके का निरीक्षण किया तथा शिकायत को सही पाया और तत्काल ही जिलाधिकारी गोरखपुर और बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर समस्या से अवगत करा इसे निराकरण करने की मांग किया
काली शंकर ने कहा कि यह बहुत ही चिंतनीय है कि देश के भविष्य आज चट्टी पर बैठकर पढ़ने के लिए विवश हैं तथा उन्हें साधारण नल का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे तमाम तरह की बीमारियां होने की पूरी संभावना है.
काली शंकर ने कहा कि हम एक विपक्ष की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और सरकार को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं की जमीनी स्तर पर योजनाओं की क्या हकीकत है और व्यवस्थाओं की क्या बदहाली है