संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा: भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू ने तहसील परिसर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चौरी चौरा तहसील परिसर में पहुंच कर अधिवक्ताओं एवं दुर दराज से ग्रामीण अंचल से आएं फरियादो से मिले और उन सभी से जनसमपर्क कर आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आशिर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा अगर चौरी चौरा की जनता ने हृदय की गहराईयों से अपना आशीर्वाद हमें दिया तो इस विधानसभा क्षेत्र को उत्तर प्रदेश का माडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का कार्य करूंगा।शहीद बंन्धु सिंह डिग्री कालेज कर्महा सरदार नगर के प्रबंधक अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के जनसंपर्क करते हुए तहसील चौरी चौरा पहुंचे जहां पर एक एक अधिवक्ता से मिलकर कुशल-शेम पुंछा तथा सभी से अपने लिए समर्थन मांगी,जन सम्पर्क में दुर दराज ग्रामीण अंचल से अपनी फरियाद लेकर आए जनता से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप सभी का आने वाले विधानसभा चुनाव में हृदय से समर्थन मिला तो चौरी चौरा का विकास बड़े पैमाने पर किया जायेगा