संवाददाता: कृष्णा कुमार
चौरी चौरा:आंदोलन के द्वितीय चरण के क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा एवं जिला मंत्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति आदि को लेकर ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के सात सूत्रीय मांग पत्र को राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद, संगीता यादव विधायक चौरी चौरा, विपिन कुमार सिंह विधायक ग्रामीण गोरखपुर एवं राज्य मंत्री युवा कल्याण विभ्राट चंद्र कौशिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को संज्ञानित करते हुए मांग पत्र प्रेषित किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघव पाण्डेय , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गोंड, मुकुल राय प्रवक्ता, जिला कोषाध्यक्ष डॉoअनिल कुमार गुप्ता, संयुक्त मंत्री ज्ञानेश्वर यादव, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, पवन गौतम, मनीष सोनकर, बैजनाथ गोंड ब्लॉक मंत्री ब्रह्मपुर, ज्ञानेश शाह, विनोद कुमार जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ, रमेश कुमार ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मपुर, आशुतोष राय, सत्य प्रकाश मिश्रा, महावीर गुप्ता आदि उपस्थित रहें।