सरकार के खोखले दावे: मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर के तहसील चौरी चौरा के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजी जगदीशपुर राम भरोसे.
संवाददाता जितेंद्र गुप्ता
सपा नेता कालीशंकर ने बताया की केवल एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य केंद्र. एक अदद परमानेंट डॉक्टर नियुक्त नहीं कर पा रही है सरकार. श्री राम जाने पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा
उप जिलाधिकारी चौरी चौरा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर से वार्ता कर तत्काल ही परमानेंट डॉक्टर की तैनाती की मांग किया