संवाददाता: कृष्णा कुमार

चौरी चौरा: नगर पंचायत चौरी चौरा के मुण्डेरा बाजार वार्ड संख्या 8 में स्थित साईं मंदिर से धोल नगाड़े के साथ साईं बाबा पालकी उत्सव के लिए कलश निकाली गई, मंगलवार से तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम साईं बाबा पालकी उत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा साईं मंदिर से निकालकर मंगल भवन,सनातन भवन,दानी भवानी पोखरा,गल्ला मंडी, साईं मार्केट,भोपा बाजार चौराहा, चौरी चौरा थाना होते हुए वापस साईं बाबा मंदिर पहुंच कर कलश यात्रा को समापन किया गया, साईं बाबा कलश यात्रा में भव्य झांकी भी निकाली गई, साईं बाबा कलश यात्रा में 151 कन्याओं ने कलश उठाया। साईं बाबा पालकी उत्सव के दुसरे दिन बुधवार को साईं लीला और तीसरे दिन गुरुवार को जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान साईं परिवार के मुखिया मनीष गुप्ता, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता,रमेश जायसवाल, अश्विनी वर्मा लक्की,भरत जायसवाल, पंडित राजकुमार ब्यास, अवधनारायण जायसवाल, रामबचन प्रजापति समेत भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान चौरी चौरा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अलर्ट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »